Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन (Dayaben) का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं दिशा वकानी (Disha Vakani) के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजी है.
दूसरी बार मां बनीं दिशा ने बेटे को जन्म दिया है. इस खबर को खुद उनके भाई मयूर वकानी ने कन्फर्म किया है.मामा बने मयूर वकानी (Mayur Vakani) भी खुशी से फूले नहीं समां रहे हैं
मयूर वकानी शो में सुंदरलाल के किरदार में नजर आते रहे हैं और उन्हें इस किरदार में खूब पसंद भी किया जाता है. जहां शो में वो दयाबेन के भाई का किरदार निभा रहे हैं
तो वहीं असल जिंदगी में भी वो दिशा वकानी के सगे भाई है. अब जब वो दूसरी बार मामा बने हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मयूर वकानी ने बताया कि वो मामा बनकर कितने खुश हैं. उनके मुताबिक – “2017 में दिशा ने बेटी को जन्म दिया था
हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक इंटरव्यू में ये कन्फर्म किया था कि इस साल दयाबेन के किरदार की शो में वापसी हो जाएगी.
वहीं जब इस रोल में दिशा वकानी के होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बात का हिंट दिया था कि दिशा वकानी को रिप्लेस किया जा सकता है.
अब जब दिशा के मां बनने की खबर आई है तो साफ है कि फिलहाल वो शो में वापसी नहीं करेंगीं. ऐसे में शो में उनका रिप्लेसमेंट पक्का है.
आपको बता दें कि 2017 में दिशा वकानी ने बेटी को जन्म दिया था और तभी से वो मैटरनिटी ब्रेक पर हैं. 5 सालों से दर्शक उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
शैलेश लोढ़ा के बाद अब क्या बबिताजी छोड़ेगी तारक मेहता शो ? जाने पूरी खबर रीड मोर पे क्लिक करके..