पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.
हालांकि, दयाबेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) की गैर मौजूदगी में भी शो को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वह पिछले कई सालों से इस शो में नजर आ रही हैं ,
लेकिन हाल ही में खबरें आईं कि दिशा वकानी शो में बहुत जल्द वापसी करने वाली हैं. अब इस पर जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने अपना रिएक्शन दिया है.
दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान दिशा वकानी (Disha Vakani) की वापसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.
उन्होंने बताया कि उन्हें बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि दिशा शो में वापसी कर रही हैं या नहीं. दिलीप जोशी ने इंटरव्यू के दौरान कहा,
'दिशा वकानी शो में आ रही हैं या नहीं, ये सिर्फ प्रोडक्शन हाउस जानता है और मैं इसमें पड़ना भी नहीं चाहूंगा.मैं बहुत खुश हूं कि दर्शक शो को उतना ही प्यार और अटेंशन दे रहे हैं,
मालूम हो कि दिशा वकानी (Disha Vakani) 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से साल 2017 से गायब हैं.
ऐसी कई बार खबरें आईं कि दिशा शो में वापसी करने जा रही हैं, लेकिन ये महज अफवाह साबित हुईं.