5 साल से दयाबेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) स्क्रीन पर नहीं दिखाई दी हैं, इसके बावजूद भी उन्हें अभी तक कोई रिपलेस नहीं कर पाया है.

दयाबेन के किरदार के लिए कई एक्ट्रेसेज ने ऑडिशन दिया लेकिन वह सक्सेसफुल नहीं हो सकीं. दयाबेन के लिए ऑडिशन देने वाली एक्ट्रेसेज की लिस्ट में..

काजल पिसाल (Kajal Pisal) का नाम भी शामिल हैं. टीवी एक्ट्रेस काजल ने ऑडिशन तो दिया लेकिन वह सिलेक्ट नहीं हो सकी थीं.

साथ निभाना साथिया और बड़े अच्छे लगते हैं कि एक्ट्रेस काजल पिसाल (Kajal Pisal) ने जब से दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन दिया है

काजल के करियर में रोड़ा बना दयाबेन का किरदार? काजल पिसाल ने हाल ही में ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा- 'हां मैंने रोल के लिए अगस्त में ऑडिशन दिया था.

मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहती क्योंकि मैं सिर्फ ऑडिशन देने गई थी. कुछ काम नहीं किया. मैंने लंबे समय तक उनके जवाब का इंतजार किया..

लेकिन मुझे कोई कॉल नहीं आया, तब मुझे अहसास हुआ कुछ काम नहीं किया. लेकिन कुछ प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग डायरेक्टर्स पर यह इंप्रेशन है कि..

कास्टिंग डायरेक्टर्स पर यह इंप्रेशन है कि मैं भविष्य में दयाबेन का किरदार निभाऊंगी इसलिए वह काम के लिए मुझे अप्रोच नहीं कर रहे हैं.'

काजल पिसाल ने इसी के साथ कहा- 'मैं क्लियर कर देना चाहती हूं कि ऑडिशन दिए जाने के बाद मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने अप्रोच नहीं किया है.

लगातार फ्लॉप पे फ्लॉप फिल्मे देने के बाद अक्षय कुमार ने बदला अपना गेम प्लान, अब वह अपनायेंगे यह नया तरीका, खुद शेर कर बताई बात !