इन दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो खूब चर्चा में है और इसके चर्चा में होने के पीछे कई वजह भी हैं. कभी शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की वजह से,

कभी पोपटलाल (Popatlal) की शादी तो कभी दयाबेन (Dayaben) की वापसी को लेकर ये शो इन दिनों छाया हुआ है. वहीं दयाबेन की बात चली है

तो इन दिनों खबर आ रही है कि दयाबेन का किरदार निभा रहीं दिशा वकानी (Disha Vakani) अब शो में वापसी नहीं करेंगी लिहाजा उनकी जगह..

उनकी जगह राखी विजान (Rakhi Vijan) की एंट्री की खबरें छाई हुई हैं. पर अब इन खबरों पर राखी विजान का जवाब आया है जो हैरान करने वाला है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में राखी विजान की एंट्री की खबरें आने के बाद अब उन्होंने द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में राखी विजान की एंट्री की खबरें आने के बाद अब उन्होंने द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.

जब उनसे इसे लेकर सवाल किया गया तो राखी विजान का कहना था कि उन्हें भी नहीं पता कि इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं.

उन्होंने खुद ये खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ीं. वो इस पर अब तक इसलिए चुप रहीं क्योंकि उन्हें लगा था कि जल्द ही ये खबर खुद ब खुद खत्म हो जाएगी लेकिन..

अब लोग इसे ज्यादा गंभीरता से ले रहे हैं. ज्यादा खुलकर भले ही राखी ने कुछ नहीं कहा लेकिन इन बातों से एक बात तो साफ हो गई कि वो दयाबेन का किरदार नहीं निभाने जा रहीं.

क्या सलमान खान और शाहरुख़ खान पूरी करेंगे यशराज की फ्लॉप फिल्म की भरपाई ! जाने पूरी खबर...