टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शुरूआत साल 2008 में हुई थी. तब से लेकर आज तक ये शो..

दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो बना हुआ है. शो में 'दयाबेन' (Dayaben) की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) साल 2018 से शो से गायब हैं.

दरअसल, मां बनने के बाद से वो ब्रेक पर हैं. लेकिन फैंस 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

वहीं, पिछले कुछ दिनों से लोग आस लगाए हुए हैं कि जल्दी ही शो में दयाबेन की एंट्री होगी. दरअसल, हाल ही में शो का एक प्रोमो जारी किया गया था जिसमें..

इशारा दिया गया कि 'दयाबेन' वापस आ रही हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई लोग बोल रहे हैं कि शो के मेकर्स उन्हें मूर्ख बना रहे हैं.

इससे पहले, शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने दयाबेन की शो में वापसी की ओर इशारा देते हुए कहा था कि ये किरदार दिशा वकानी के साथ या उनके बिना शो में वापसी करेगा.

असित कुमार मोदी ने तोड़ी चुप्पी जब से दिशा मैटरनिटी ब्रेक पर गईं हैं तभी से शो के मेकर्स उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब असित कुमार मोदी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा

एक इंटरव्यू में कहा कि क्योंकि दिशा वकानी की शो में वापसी संभव नहीं लगती इसीलिए वो दयाबेन के किरदार के लिए नए चेहरों के लिए ऑडिशन कर रहे हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रड्यूसर असित कुमार मोदी ने कहा- 'अब ये कहानी का मामला है. हम सब कुछ ठीक कर रहे हैं लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा.

मैं मानता हूं कि लोग हमें गालियां दे रहे हैं क्योंकि लोग शो से इमोशनली कनेक्टेड हैं. मैं उन लोगों के बारे में सोचता हूं जो ऑनलाइन कमेंट्स करते हैं.

हम  उनके विचारों का सम्मान करते हैं. दया भाभी आएंगी. हालांकि, हम चाहते हैं कि दिशा वकानी ही दया के रूप में वापस आएं, लेकिन हम किरदार के लिए ऑडिशन भी कर रहे हैं.'

क्या शैलेश लोढ़ा ने अभी भी नहीं छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ? या शो में करेंगे फिरसे वापसी ? पूरी खबर पढ़े !