भारतीय टीम में सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है.

इन दोनों ही धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.

अब सही टीम संयोजन तलाशने के लिए कप्तान रोहित शर्मा किन प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाते हैं, ये देखने वाली बात होगी.

कोहली-राहुल ने की वापसी विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.आईपीएल में भी वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.

अब एशिया कप में उनका नंबर तीन पर उतरना तय है. ऐसे में दीपक हु्ड्डा (Deepak Hooda) को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है.

राहुल करेंगे ओपनिंग  केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2022 के बाद से ही भारत के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.

केएल राहुल की जिम्बाब्वे टूर पर वापसी हुई है. एशिया कप में उनका रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करना तय माना जा रहा है.

इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज मिडिल ऑर्डर में नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव ने अपनी जगह पक्की कर ली है.

वहीं,ऋषभ पंत भारत के लिए एक्स फैक्टर हैं. अब दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या में से एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.

अगर कप्तान रोहित कार्तिक और हार्दिक पांड्या दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में जगह देते हैं, तो रवींद्र जडेजा को बाहर बैठना पड़ सकता है.

ऐसे में केएल राहुल और विराट कोहली की वापसी ने टीम के सामने सही संयोजन तलाशने के लिए टीम के सामने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है.

शिखर धवन को ज़िम्बाब्वे सिरिस की कप्तानी से अचानक हटाने से भड़के फेन्स, केएल राहुल को बनाया कप्तान !