केएल राहुल के टीम में आने के बाद ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को भले ही कप्तानी से हाथ धोना पड़ा लेकिन..

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर वो युवाओं की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं. धवन को पहले इस दौरे पर..

टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन राहुल की वापसी के बाद उन्हें  उप कप्तान बना दिया गया.

टीम की मदद के लिए तैयार धवन ने कहा, ‘मुझे टीम में युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने में काफी मजा आता है.

मैं पहली बार यहां 2014 (2013) में आया था, जब डंकन फ्लेचर भारतीय कोच थे. अगर वे (युवा) किसी भी सुझाव के लिए मेरे पास आते हैं,

तो मैं (हमेशा) उनका जवाब देने के लिए तैयार हूं.’ 36 साल के बल्लेबाज इस बात से खुश हैं कि कप्तान राहुल को एशिया कप से पहले मैदान पर समय बिताने का मौका मिलेगा.

राहुल की वापसी से हैं खुश उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत अच्छी खबर है कि केएल (राहुल) वापस आ गया है और  टीम की अगुवाई भी करेगा.

वह इस भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. एशिया कप शुरू होने से पहले यह उसके लिए एक अच्छी तैयारी होगी.

यह 3 खतरनाक इन्फॉर्म खिलाडी कभी भी छीन सकते है रोहित शर्मा से कप्तानी ! जाने कैसे ?