ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वालीभारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब खिताबी मुकाबले में
पहुंचने के लिए उसकी भिड़ंत इंग्लैंड से होनी है. यह मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इससे एक दिन पहले रोहित शर्मा ने..
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया. बता दें कि एडिलेड में प्रैक्टिस के दौरान उनकी बांह पर गेंद लग गई थी.
चोटिल रोहित शर्मा से बढ़ी टीम की चिंता रोहित शर्मा एडिलेड में नेट प्रैक्टिस के दौरान आसान ड्रिल कर रहे थे. वह थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट एस रघु का सामना कर रहे थे,
तभी एक शॉर्ट पिच गेंद तेजी से उछलकर उनकी दाईं बांह पर लगी. वह प्रैक्टिस छोड़कर चले गए और काफी देर तक आराम किया.
रोहित ने दिया अपडेट
रोहित शर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चोट के बारे में बताया. उनसे जब इस पर अपडेट पूछा गया तो रोहित ने कहा,
'मुझे कल प्रैक्टिस के दौरान गेंद लग गई थी लेकिन फिलहाल सब ठीक है. हां चोट लगी थी लेकिन अभी सब ठीक महसूस कर रहा हूं.
अभी सब ठीक महसूस कर रहा हूं.' इसी से तय हो गया है कि रोहित सेमीफाइनल मैच खेलेंगे और किसी भी तरह के खतरे की बात नहीं है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप की सेमिफाइनल मैच में यह होगी टीम इंडिया की प्लेयिंग इलेवन ! रोहित देंगे इन खिलाड़ियों को मौका !