Rohit Sharma On Virat kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला गया.

इस मैच में टीम इंडिया को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में चोट की वजह से ना खेलने वाले विराट कोहली इस मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बने,

लेकिन वे इस बार भी बल्ले से फ्लॉप रहे. मैच में बाद कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली पर जब सवाल पूछा गया तो वो भड़कते हुए नजर आए.

सवाल पूछने पर भड़क गए कप्तान टीम इंडिया को दूसरे मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर

रोहित शर्मा से विराट की फॉर्म पर सवाल पूछा गया, लेकिन इस बार वे सवाल सुनने से पहले ही भड़क गए. बाद में रोहित ने कोहली की फॉर्म पर बात करते हुए कहा,

'विराट बहुत मैच खेले हुए हैं, वे कई साल से खेल रहे हैं और काफी अच्छे बल्लेबाज हैं. उन्हें किसी आश्वासन की जरूरत नहीं हैं. मैने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बोला था..

फॉर्म ऊपर नीचे जाता रहता है, ऐसा सभी खिलाड़ी के करियर में होता है. उन्होंने टीम को बहुत मैच जिताए हैं, ऐसे में फॉर्म में आने के लिए उन्हें एक या दो मैच की जरूरत है बस.'

फिर फ्लॉप हुए विराट कोहली दूसरे वनडे में कोहली ने मैदान पर वापसी की. इस मैच में कोहली को अच्छी शुरुआत भी मिली, मगर वे बड़ी पारी नहीं खेल सके.

कपिल देव के बाद विराट कोहली के ख़राब फॉर्म पर BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली का आया बड़ा बयांन !