आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है.
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ये दौरा बहुत ही अहम है. इस दौरे पर भारतीय टीम में दो स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं. ऐसे में हार्दिक एक प्लेयर को मौका दे सकते हैं.
टीम में शामिल हैं ये दो विकेटकीपर खिलाड़ी
आयरलैंड दौरे पर साउथ अफ्रीका सीरीज में शानदार खेल दिखाने वाले दिनेश कार्तिक को जगह मिली है.
वहीं, सेलेटक्टर्स ने लंबे समय बाद संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी कराई है. इन दोनों ही प्लेयर्स के पास मैच बदलने की काबिलियत है.
हार्दिक पांड्या सुपरस्टार दिनेश कार्तिक को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. वहीं, संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में उतारा जा सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 209 रन बनाए थे.
उनके खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड भी मिला. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ईशान किशन तूफानी प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया.
ईशान किशन के ऊपर टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. अगर आयरलैंड सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिल सकती है.
ICC T20 Rankings में पहली बार टॉप 10 में पहुंचा ये बल्लेबाज ! और इस बॉलर की रैंकिंग में भी आया सुधार !