भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को लगता है कि पैडी अपटन के पास जानकारी का अपार भंडार है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर में..

जब क्रिकेटरों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सर्वोपरि बनता जा रहा है तो वह ऐसे समय में काफी उपयोगी साबित होंगे.

अपटन को द्रविड़ के कहने पर भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है. अब वह भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दबाव से निपटने में मदद करेंगे.

द्रविड़ का बड़ा बयान द्रविड़ ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘इतना क्रिकेट खेला जा रहा है कि क्रिकेट में मानसिक स्वास्थ्य काफी अहम है

और अपटन जैसा संसाधन होना ग्रुप के लिए सचमुच मददगार होगा.’ अपटन 2008 से 2011 तक गैरी कर्स्टन के साथ चार साल काम कर चुके हैं.

द्रविड़ का नया दांव द्रविड़ ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यात्रा करते हुए बतौर क्रिकेटर हम खेल की मानसिक पहलू को समझते हैं

हम भाग्यशाली हैं कि पैडी जैसा व्यक्ति हमारे साथ हैं क्योंकि उन्हें 2011 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के साथ होने का अनुभव है

उन्होंने कहा, ‘सबसे अहम चीज कि वह ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों को जानते हैं क्योंकि वह भारतीय टीम में या इंडियन प्रीमियर लीग में उनके साथ काम कर चुके हैं.’

द्रविड़ ने कहा, ‘वह हमारी संस्कृति से परिचित हैं वह हमारे लिये पूरी तरह फिट दिखते हैं और विश्व कप के लिए टीम की तैयारियों में उनकी जानकारी अहम साबित होगी.’

केवल 2 राण से अपना आंतरराष्ट्रिय शतक चुकने के बाद शुभमन गिल के निकले आंसू आया भावुक बयान !