शुक्रवार का वार, सलमान खान की शो में एंट्री ने सब कुछ बदल दिया. पूरे हफ्ते का हिसाब लेने पहुंचे सलमान खान ने एक-एक कर सभी को कटघरे में लिया

शालिन, साजिद, अर्चना को जहां सलमान ने खूब फटकार लगाई तो वही जाह्नवी कपूर के शो में पहुंचने से माहौल थोड़ा रिलैक्सफुल हो गया.

अब्दु बने घर के कैप्टन वहीं इस हफ्ते घर के कैप्टन बने हैं अब्दु रोजिक. जी हां...बिग बॉस के 35वें दिन घर में नए कैप्टन का चुनाव हुआ.

सुम्बुल, एमसी स्टेन और अब्दु आखिर के तीन दावेदार थे जिनमें से शिव ने सुम्बुल और स्टेन को पूल में धकेल दिया और इस तरह अब्दु घर के नए कैप्टन बन गए

अब्दु घर के नए कैप्टन बन गए जिससे हर कोई काफी एक्साइटेड दिखा. साजिद, निम्रत ने पहले ही अब्दु को कैप्टन बनाने की पेशकश की थी

अब्दु ने घर में बांटी ड्यूटी वहीं कैप्टन बनते ही अब्दु ने घर में सबसे जरूरी काम को अंजाम दिया. अब्दु ने हर किसी को उनका काम सौंपा.

मजेदार बात ये थी कि अब्दु ने जिस किसी को जो भी ड्यूटी दी वो सभी ने चुपचाप स्वीकर कर ली. वहीं अब्दु को कैप्टन बनने पर सलमान खान से भी स्पेशल गिफ्ट मिला.

सलमान ने लगाई शालिन को फटकार वहीं सलमान खान ने शो में आकर सबसे पहले शालिन भनोट को जमकर खरी खोटी सुनाई.

जमकर खरी खोटी सुनाई. पूरे हफ्ते चिकन को लेकर जमकर हंगामा काटने वाले शालिन को सलमान ने ये सब नौटंकी बंद करने को कहा.