सलमान खान हर वीकेंड का वार पर इसबात खास तौर से ध्यान रखते हैं कि कोई भी सदस्य जो अपनी हदों से बाहर जा रहा है या फिर
अपनी हद से कई गुना पीछे है तो उसे आइना दिखाया जाए. इस हफ्ते वीकेंड का वार पर सलमान खान का गुस्से का शिकार साजिद खान होने वाले हैं.
साजिद पर भड़के सलमान
सलमान खान लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान को फटकार लगाते नजर आने वाले हैं. हाल ही में बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है
जिसमें सलमान खान फिल्ममेकर साजिद खान के डबल स्टैंडर्ड को सामने लेकर आए हैं. सलमान खान तीखी आवाज में साजिद से सवाल करते हैं..
साजिद से सवाल करते हैं कि इस घर में क्या कर रहे हैं. साजिद खान जवाब में कहती हैं- वक्त आने पर पत्ते खोलूंगा. इसपर सलमान खान थोड़े असहमत दिखाई देते हैं.
सलमान खान साजिद से कहते हैं- आपको घर से निकालने की वजह आप खुद ही दे रहे हैं, बात समझ में आ रही है या नहीं आपके.
. आप हिपोक्रेट दिख रहे है. स्टैंड लेते हो फिर स्टैंड बदल लेते हो. ये डबल स्टैंडर्ड है...सलमान खान की इस फटकार के बाद साजिद खान को..
.सलमान खान की इस फटकार के बाद साजिद खान को ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया पर बार फिर से तेजी से एक्टिव हो गए हैं.
बिग बॉस 16 में अब्दु रोज़िक बने नए कैप्टन, इस वीकेंड के वार में सलमान खान के इन कंटेस्टेंट को लगाई लदाड़ ! पढ़े पूरी रिटन अपडेट !