नॉमिनेशन की प्रक्रिया ने घरवालों को हिलाकर रख दिया. दोस्त दुश्मन बन गए तो दुश्मन दोस्त लेकिन जिस पर सबसे ज्यादा असर पड़ा वो थे अब्दु रोजिक (Abdu rozik).

जी हां...भले ही अब तक अब्दु रोजिक की क्यूटनेस ही लोगों को दिल जीतती रही. चाहे घर के अंदर हो या बाहर लेकिन इस बार उनका एक अलग ही रूप देखने को मिलने वाला है.

इस हफ्ते अब्दु हुए नॉमिनेट इस बार घर में बिग बॉस ने जो दांव चला उसने घर का समीकरण ही बिगाड़कर रख दिया है. नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान..

अब्दु रोजिक को.बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि वो नॉमिनेट हो जाएंगे. हुआ ये कि गौतम और सुम्बुल दोनों के सामने प्रियंका और अब्दु थे..

और दोनों में से उन्हें किसी एक को सेफ करना था सभी को लग रहा था कि वो अब्दु को ही चुनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आपसी सहमति से यंका को सेव कर लिया.

अब्दु ने चुन लिए अपने दुश्मन वहीं शो के दर्शकों को तो इससे झटका लगा ही लेकिन अब्दु अंदर तक हिल गए हैं. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि

उन्हें इतना प्यार करने वाले घरवाले उन्हें नॉमिनेट कर रहे हैं. लिहाजा अब उनका गुस्से वाला रूप दिखने लगा है. नॉमिनेट होने के बाद..

वो काफी नाराज दिखे और उन्होंने अपने दुश्मनों की लिस्ट में अर्चना गौतम, सुम्बुल तौकीर और प्रियंका का नाम शामिल हो गया है.

केमेरे पे कियारा का नाम सुन सिद्धार्थ मल्होत्रा का हुवा यह हाल, सब के सामने हुवे शॉक्ड ! जाने पूरी खबर !