तारक मेहता का उल्टा को पिछले 14 सालों में कई कलाकार अलविदा कह चुके हैं. शो को काफी पसंद किया जा रहा है और
हर किरदार की खास जगह दर्शकों को दिलों में है. यही वजह कि इनकी वापसी की मांग भी फैंस खूब करते हैं. एक और किरदार है जो शो में काफी समय से नदारद है.
जो शो में काफी समय से नदारद है. जी नहीं हम दयाबेन (Dayaben) की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि उनके लाडले टप्पू (Tappu) की बात कर रहे हैं
जो कई महीनों से शो से गायब हैं. फिलहाल इस किरदार को कई सालों से राज अनादकट (Raj Anadkat) निभाते आ रहे हैं.
शो को छोड़ चुके हैं राज अनादकट!
इन दिनों ये खबरें जोरों पर हैं कि राज अनादकट तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़ चुके हैं. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि
राज बड़े पर्दे पर छाने की भी तैयारी कर रहे है. वो रणवीर सिंह के साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं.राज की म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुई थी.
क्या भव्य गांधी की होगी वापसी?
राज अनादकट के शो से जाने के बाद अब खबर आ रही है कि भव्य गांधी फिर से शो में वापसी कर सकते हैं.
दरअसल, भव्य गांधी ही शो में सबसे पहले टप्पू का किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने इस किरदार को आइकॉनिक बनाया और काफी फेमस भी हुए लेकिन..
कई साल पहले उन्होंने शो को अलविदा कह दिया और अब वो गुजराती सिनेमा में ही काम कर रहे हैं. कुछ समय पहले कोरोना काल में भव्य ने..
अपने पिता को भी खो दिया. वहीं अब कहा जा रहा है कि शो में उनकी वापसी टप्पू के किरदार में फिर से होने जा रही है.
तारक मेहता में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वाकाणी के हुवे कैंसर की खबरों के बिच सूंदर वीरा यानि मयूर वाकाणी का आया बयान !
Read More Stories