टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो का हर किरदार लोगों के दिलों में बस चुका है.

Instagram/vidishasrivastava

शो में नई अनीता भाभी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो गया है. शो में नई अनीता भाभी विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री हो गई है.

Instagram/vidishasrivastava

विदिशा की शो में ग्रैंड एंट्री हुई है. मॉर्डन कॉलोनी ने गोरी मैम का स्वागत खुले दिल से किया है. फैंस ने भी विदिशा की एंट्री पर सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है.

Instagram/vidishasrivastava

फैंस को पसंद आईं नई अनीता भाभी विदिशा ने शो से अपनी एंट्री की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिस पर फैंस ने ढेर सारे कमेंट किए हैं.

Instagram/vidishasrivastava

एक फैन ने लिखा- आप अनीता भाभी के किरदार के लिए बेस्ट हो. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- अब कास्टिंग सही लग रही है.

Instagram/vidishasrivastava

कई लोगों ने सौम्या टंडन से विदिशा की तुलना कर डाली. एक फैन ने लिखा- नाइस बस थोड़ी अदा, एक्सप्रेशन सौम्या जी जैसे करलो बाकी सब ओके है.

Instagram/vidishasrivastava

शो को ज्वाइन करने पर विदिशा ने कहा था कि मैं अनीता भाभी के आइकॉनिक किरदार में घुसने के लिए तैयार हूं. मुझे ऑडियन्स के रिएक्शन का बेसब्री से इंतजार है.

Instagram/vidishasrivastava

मुझे इंडस्ट्री से काफी लोगों के मैसेज आ रहे हैं. साथ ही मेरे दोस्त भी मेरा हौंसला बढ़ाने के लिए मैसेज कर रहे हैं. मैं थोड़ी नर्वस हूं.

Instagram/vidishasrivastava

शो में नई अनीता भाभी विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री हो गई है. होली स्पेशल एपिसोड के साथ शो में विदिशा की ग्रैंड एंट्री कर दी गई है.

Instagram/vidishasrivastava