'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो को लेकर फैंस के लिए लगातार बुरी खबरें आ रही हैं.

पहले दयाबेन फिर शैलेढ़ लोढ़ा (Shailesh Lodha) और अब इस शो की सबसे चर्चित एक और किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस के शो छोड़ने की खबरें आ रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को मुनमुन दत्ता (Munmun Datta) जल्द ही अलविदा कह सकती हैं.

खबरों की मानें तो मुनमुन दत्ता की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT 2) के दूसरे सीजन के लिए अप्रोच किया गया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो अगर एक्ट्रेस इस रियलिटी शो में जाने के लिए तैयार हो जाती हैं तो 'तारक मेहता' शो को छोड़ सकती हैं.

इन खबरों पर अगर मुहर लग जाती हैं और एक्ट्रेस 'बिग बॉस ओटीटी 2' में जाती हैं तो उन्हें रियलिटी शो में देखना फैंस के लिए काफी मजेदार और अलग एक्सपीरियंस होगा.

खास बात है कि मुनमुन दत्ता  'बिग बॉस 15' में बतौर मेहमान घर के अंदर जा चुकी हैं. उस वक्त एक्ट्रेस ने सुरभि चंदना और आकांक्षा पुरी के साथ आई थींट.

एक्ट्रेस की उस वक्त भी काफी तारीफ हुई थी. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर मुनमुन इस शो हा हिस्सा बनती हैं तो शो में धमाल होना तय है.

तारक मेहता शो के मेकर असित मोदी ने किया खुलासा इस साल दया बेन करेगी वापसी !! खबर पढ़ने के लिए रीड मोर पे क्लिक करे !