मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), अरबाज खान की एक्स वाइफ (Arbaaz Khan ex Wife) दोबारा प्यार में पड़ चुकी हैं और..

काफी समय से एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं. मलाइका और अर्जुन (Malaika Arjun) अपने रिश्ते को लेकर काफी ओपन हैं

और मीडिया के सामने भी इसे नहीं छुपाते हैं. बता दें कि अब ऐसा लगता है कि ये कपल शादी के लिए तैयार है और जल्द एक साथ सात फेरे लेने वाला है.

बता दें कि मलाइका के लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में इंटरनेट पर खलबली मचा दी है जिसमें एक्ट्रेस ने शरमाकर कहा है कि उन्होंने शादी के लिए 'हां' कह दिया है.

एक्ट्रेस ने शरमाकर कहा 'हां' मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस शरमाकर नीचे की तरफ देख रही हैं. उनकी उंगली में तो कोई अंगूठी नहीं है लेकिन..

मलाइका ने कैप्शन में सिर्फ एक सेंटेन्स लिखा है; उन्होंने कहा है- 'मैंने हां कह दिया है..' (I said YES) और साथ में तीन पिंक हार्ट इमोजी भी ऐड किये हैं.

अर्जुन से शादी नहीं रियलिटी शो करने जा रहीं मलाइका मलाइका अरोड़ा ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है जो काफी दिलचस्प लग रही है.

इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो रियलिटी शो करने जा रही हैं जिसका नाम है Moving With Malaika. ये रियलिटी शो हॉटस्टार पर 5 दिसंबर से स्ट्रीम होगा.

मलाइका के मुताबिक शो में उनकी ऐसी साइड देखने को मिलेगी जो पहले उनके चाहनेवालों ने नहीं देखी होगी. खासतौर से उनकी निजी जिंदगी में झांकने का मौका मिलेगा.

सोशल मीडिया पर ऐसा मजाक वो क्यों कर रही हैं. पहले ‘हां’ कहती हैं और बाद में बताती है उस हां की वजह. जिससे टूट जाते हैं उनके चाहनेवालों के दिल.

डेलिवरी से पहले ही आलिया भट्ट ने बेटी का रख दिया था यह नाम ! जाने क्या था रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी का नाम ?