मलाइका अरोड़ा आज 49 की हो चुकी है. पिछले दिन ही उन्होंने अपना बर्थ डे मनाया। मलाइका के चाहने वाले और उनके करीबी ने खूब शुभकामनाए भेजी !

मलाइका का विश करने वालों की लिस्ट में सबसे पहला नाम अर्जुन कपूर का है. अर्जुन कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

अर्जुन ने शेयर की रोमांटिक पिक्चर अर्जुन ने अपनी लेडीलव के साथ मिरर सेल्फी पोस्ट की और प्यारा सा मैसेज भी लिखा. गोल्डेन कलर के ड्रेस में मलाइका काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं.

तस्वीर में अर्जुन जिस तरह से उन्हें निहार रहे हैं, सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बन गया है. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

अर्जुन ने लिखा ये कैप्शन अर्जुन ने लिखा, 'द यिन टू माई यांग, हैप्पी बर्थडे बेबी, जस्ट बी यू, बी हैप्पी, बी माई'. छैय्या छैय्या और मुन्नी बदनाम हुई जैसे गानों पर..

अपने डांस मूव्स के लिए जानी जाने वाली मलाइका ने अर्जुन की पोस्ट को पर कैप्शन के साथ शेयर किया, 'ओनली योर्स' और इसके साथ एक रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट की.

अर्जुन मलाइका का रिलेशन बता दें कि मलाइका और अर्जुन ने 2019 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था. तब से वो हर इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में बात करने से कभी नहीं कतराते.

हालांकि, दोनों को अक्सर उनके बीच उम्र के अंतर के लिए ट्रोल किया जाता है क्योंकि मलाइका आज 49 वर्ष की हो गई हैं, जबकि अर्जुन ने जून में अपना 37वां जन्मदिन मनाया था.

मीडिया में अक्सर इनकी जल्द शादी की खबरें आती रहती हैं लेकिन इन कपल मे कभी इसपर मुहर नहीं लगाई.