अनुज अनुपमा अपना हनीमून इंजॉय करेंगे. इस दौरान अनुज अनुपमा से कहेगा कि वो उसके साथ अमेरिका चले और उसके रिश्तेदारों से मिले.
और ये देखकर वनराज का मन उदास हो जाएगा. समर अपने पापा के लिए चाय बनाएगा तब जाकर वनराज का मूड थोड़ा ठीक होगा.
और ये देखकर वनराज का मन उदास हो जाएगा. समर अपने पापा के लिए चाय बनाएगा तब जाकर वनराज का मूड थोड़ा ठीक होगा.
मुंबई दर्शन करेंगे अनुज अनुपमा
दूसरी तरफ अनुपमा अनुज से कहेगी कि वो उसे ऐसी जगह ले जाए जो अनुज की स्पेशल जगह हो.
अनाथ आश्रम जाएगा अनुज
बा वनराज का लेकर फिक्रमंद होगी और बापूजी उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे. समर ये बात सुन लेगा.
दूसरी तरफ अनुज अनुपमा को एक अनाथ आश्रम लेकर जाएगा, जहां वो पला था. अनुज इस जगह पहुंचकर काफी इमोशल हो जाएगा.
अनुपमा जैसे-तैसे उसे संभालती है. इस शो में फिर एक छोटी बच्ची की झलक दिखाई जाएगी, जिसमें अनुपमा की खूबियां मौजूद होंगी.
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा अनाथ आश्रम के अंदर जाएंगे और फिर उनकी मुलाकात छोटी सी बच्ची से होगी और उसका नाम होगा अनु.
शो के चल रहे ट्रैक से यह उम्मीद की जा रही है कि अनुपमा एक बार फिर मां बनेगी और वो ये बच्ची अनाथ आश्रम से गोद लेगी.
शादी के बाद शुरू होगी अनुज के घर अनुपमा की असली अग्नि परीक्षा ! जाने आनेवाले एपिसोड में क्या होगा..
Read More Stories