सीरियल 'अनुपमा' का कहानी में लगातार बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा की कहानी में इन दिनों जमकर हंगामा मच रहा है।

बरखा और बा की दुश्मनी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, अनुपमा किंजल की गोदभराई की तैयारी करती है।

अनुपमा के साथ साथ अनुज भी शाह परिवार के लोगों की मदद करता है। बा वनराज को बहुत मिस करती है। वहीं बरखा भी अनुपमा के घर जाने के लिए राजी हो जाती है।

अनुपमा इस बात से परेशान हो जाती है कि अगर राखी, बरखा और बा एक छत के नीचे जमा होंगी तो क्या होगा। इसी बीच अनुपमा की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।

अनुपमा राखी दवे का दिल खोलकर स्वागत करेगी। बा राखी की आते ही बेइज्जती करने लगेगी। राखी अपनी बेटी के लिए ढे़र सारे तोहफे लाएगी। तोहफे देखकर बा खुश हो जाएगी।

बरखा को जलील करेगी बा बा अनुपमा की जेठानी का भी स्वागत करेगी। आते ही बा बरखा की चप्पल उतरवा देगी। बा बरखा के कपड़ों की जमकर मजाक बनाएगी।

इतना ही नहीं बा बरखा को पुरानी बातें भी याद दिलाएगी। बा का तीखापन बरखा का खून खौला देगा। हालांकि बरखा चुपचाप बा की सारी बातें सुनेगी।

वनराज को भड़काएगी राखी दवे राखी गोदभराई की रस्म के दौरान वनराज और काव्या को वीडियो कॉल करेगी। राकी वनराज को बताएगी कि उसकी जगह अनुज ने ले ली है।

ये बात सुनकर वनराज का खून खौल जाएगा। वनराज देखेगा कि अनुज उसके बच्चों की खुशियों में बाप बनकर शामिल हो रहा है। बा भी वनराज को आंखों देखा हाल बताएगी।

करन कुंद्रा की मौत की दुआ करने वाले ट्रोलर फेन्स पे भड़की तेजस्वी प्रकाश, जाने वजह..