'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में दिन पर दिन कोई ना कोई नया ड्रामा होता रहता है. शाह परिवार में बहू किंजल का बेबी शॉवर फंक्शन आयोजित किया गया.

लेकिन इस फंक्शन में वनराज शाह (Vanraj Shah) अपनी बेटी पाखी को बरखा के बेटे के साथ रंगे हाथ पकड़ेगा. वहीं अनुपमा पाखी (Pakhi)..

वहीं अनुपमा पाखी (Pakhi) और अधिक का साथ देगी. जिसके बाद  एक बार फिर से  वनराज शाह और अनुपमा एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हो जाएंगे.

लेकिन अगर आपको लगता है कि ये ड्रामा यही तक है तो आप गलत है. आने वाले एपिसोड में आप ऐसा ट्विस्ट देखेंगे की अनुपमा..

अनुपमा अपनी निजी जिंदगी का इतनी बड़ा फैसला लेगी जिसे जानने के बाद वनराज शाह और उनके बच्चों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

प्रेग्नेंट होगी अनुपमा इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि तीन बच्चों की मां बनने के बाद अनुपमा अनुज (Anuj Kapadia) के बच्चे की मां बनेगी.

रिपोर्ट की मानें तो अनुपमा प्रेग्नेंट होगी और चौथे बच्चे को जन्म देगी. हालांकि अनुपमा की प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर पहले भी कई खबरें आई थीं.

लेकिन इस बार इन खबरों ने फिर से जोर पकड़ा है. अब देखना होगा अनुपमा की प्रेग्नेंसी का ट्रैक मेकर्स इस सीरियल में किस तरह से लेकर आते हैं.

Yrkkh के अभिमन्यु अक्षरा के मिलते ही अनुपमा ने अनुज को दिखाया अपना रंग, अनुज के साथ किया ऐसा बर्ताव !