सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी में एक और नया मोड़ आने वाला है.

वैसे लीड एक्ट्रेस अनुपमा ने समाज से लड़ कर किसी तरह से दूसरी शादी कर ली है. साथ ही वह अपने ससुराल भी हंसी खुशी पहुंच गई है.

वहीं, अनुज कपाड़िया अनुपमा पर प्यार लुटाने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि अनुपमा अभी..

अनुपमा अभी अपनी सपनों वाली दुनिया में पूरी तरह से खोई हुई हैं. पर यह सब ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला नहीं है जल्द ही सबकुछ बदलने वाला है.

मेकर्स ने अनुपमा का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें दर्शक सीरियल में एक नया ट्विस्ट देखने वाले हैं. सामने आए प्रोमो में अनुपमा अपनी भाभी के साथ एक मेगा स्टोर में सब्जियां और फल खरीद रही हैं.

यहां पर हर एक चीज के दाम देखकर अनुपमा के होश उड़ रहे हैं. अनुपमा हर सामान के दाम को सुनकर चैक जा रही हैं, अनुपमा कहती हैं कि..

इन्हीं चीजों के दाम बाहर कम हैं अनुपमा की भाभी उसके हाव भाव को देख कर कहती हैं कपाड़िया खानदान की नाक का सवाल है और वह इस तरह के रिएक्ट करना बंद करें.

वहीं, अनुपमा अपनी बात पर टिकी रहती है और अपने मीडिल क्लास फैमिली के वसूलों की दुहाई देती है. कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अनुपमा को नए परिवेश में आने का अब एहसास होगा.

अभी तक अनुज कपाड़िया के साथ उसे काफी सहजता महसूस हो रही थी पर अब उसे पूरे कपाड़िया परिवार के साथ रहना होगा. अब से अनुपमा की नई अग्निपरीक्षा शुरू होने वाली है.

तारक मेहता शो में लौटने की खबर के साथ दया बेन यानि दिशा वाकाणी के घर आयी खुशखबरी !