टीवी का धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों धमाल पर धमाल मचा रहा है। शो अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण लगातार टीआरपी की रेस में भी काफी आगे बना हुआ है।

बीते दिन दिखाया गया कि पाखी, अनुपमा के घर जाने के लिए वनराज से लड़ाई कर लेती है साथ ही उसे गरीब भी बताने लगती है।

वहीं अनुपमा अपने नए किचन में कदम रखती है, लेकिन वहां का डिजाइन उसे समझ में नहीं आता। लेकिन 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं,

शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज सारा के साथ शाह हाउस में आते हैं। वहीं पाखी दोबारा से अनुपमा के घर जाने की जिद पकड़ लेती है।

बरखा की बात को काटेगी अनुपमा बरखा किचन को खूबसूरती से सजाती है, लेकिन अनुपमा वहां रखा सारा सामान बाहर निकाल लाती है, साथ ही स्टील के बर्तन भी लाकर रख लेती है।

यह देखकर बरखा का पारा चढ़ जाता है, ऐसे में वह अनुपमा से सवाल करने लगती है। वहीं अनुपमा कहती है कि किचन और मैं पुरानी सहेलियां हैं और पुरानी सहेली अपने पुराने लुक में ही अच्छी लगती है।

अनुज की पीठ में छूरा घोपेंगे बरखा और अंकुश अनुज का भाई ऑफिस ज्वॉइन करने के लिए तैयार रहता है। वहीं बरखा उसे समझाती है कि वह और उसका पूरी तरह से अंकुश पर ही निर्भर हैं।

वह उसे समझाती है कि पैसा रिश्तों को खत्म कर देता है, ऐसे में वह भाई बनकर वहां जा तो रहा है, लेकिन उसे पेपर्स पर पार्टनर बनकर लौटना है।

अनुज को सताएगा रिश्ते में दरार आने का डर अनुज, अंकुश को ऑफिस में आने के लिए कह तो देता है, लेकिन उसके मन में कहीं न कहीं रिश्ते में खटास पड़ने का डर बैठ जाता है।

वह अनुपमा से बताता है कि उसके पापा और ताऊजी ने साथ मिलकर बिजनेस शुरू किया था, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे। वह उसे अपना और मुक्कू का उदाहरण भी देता है।

बरखा को अनुपमा के घर से निकाल फेकेगा अनुज, जाने अनुपमा की आनेवाले एपिसोड की अपडेट !