सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में जमकर उतारचढ़ाव आ रहे हैं। अनुपमा ससुराल में आने से पहले भी खुश नहीं है। बरखा अनुपमा को जमकर परेशान कर रही है।

सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, अनुज और अनुपमा के घर में किंजल गिर जाती है।

किंजल के गिरते ही अनुपमा घबरा जाती है। अनुज और अनुपमा किंजल को अस्पताल लेकर जाते हैं। वनराज भी अनुज के घर पर पहुंच जाता है। 

सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा'  आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, किंजल का बच्चा और उसे कुछ नहीं होगा। अनुपमा किंजल को लेकर घर पहुंच जाएगी।

वनराज अनुपमा को पूरी घटना के लिए जिम्मेदार ठहराएगा। वनराज कहेगा कि उसके बच्चे अनुपमा के घर पर नहीं आएंगे। ये बात सुनकर अनुपमा घबरा जाएगी।

अनुज और अनुपमा के रिश्ते में आएगी दरार वनराज की वजह से अनुज और अनुपमा के रिश्ते में दरार आने वाली है। अनुज अनुपमा को शाह परिवार से मिलने से रोकेगा।

अनुज कहेगा कि उसे शाह परिवार के मामलों से दूर रहना होगा। अनुपमा अनुज की बात मानने से इनकार कर देगी। बरखा अनुज और अनुपमा के झगड़े का फायदा उठाएगी। बरखा अनुज और अनुपमा के बीच आग लगाएगी।

वनराज पर फूटेगा अनुज का गुस्सा अनुज पूरे परिवार के सामने वनराज को जलील करेगा। अनुज वनराज को अपने घर से जाने के लिए कह देगा। अनुज और वनराज के तेवर देखकर

वनराज के तेवर देखकर परिवार के लोग हैरत में पड़ जाएंगे। अनुज का कजिन भी मौके का पूरा फायदा उठाएगा। अनुज का कजिन अनुज को जमकर खरीखोटी सुनाएगा।

क्या फिर शो में वापसी करेंगे शैलेश लोढ़ा , जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी ने किया किया खुलासा ! जाने पूरा सच!