सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बरखा लगातार अनुपमा की जिंदगी में जहर घोलने की कोशिश कर रही है।
सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, अनुज और अनुपमा अपने ऑफिस जाते हैं। ऑफिस के बाद अनुपमा शाह हाउस जाती है।
किंजल, पाखी और समर अनुपमा के साथ उसके घर चले जाते हैं। यहां पर अनुपमा के बच्चे आदिक और सारा के साथ मस्ती करते हैं। इसी बीच किंजल के साथ एख बड़ा हादसा होने वाला है।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, बरखा अनुपमा की पार्टी का हिस्सा बनेगी। बरखा मौके का फायदा उठाककरल किंजल को धक्का दे देगी।
बरखा दिखावा करेगी कि उसने कुछ भी जानबूझकर नहीं किया है। अनुपमा और अनुज किंजल को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़ेंगे।
चढ़ेगा वनराज का पारा
जल्द ही तोषु वनराज को बताएगा कि किंजल गिर गई है। वनराज अनुपमा के घर रवाना हो जाएगा। इस दौरान वनराज को पता चलेगा कि बरखा ने किंजल को धक्का दिया है।
वनराज बरखा को जमकर खरीखोटी सुनाएगा। वनराज बरखा को धमकी भी देगा। इस दौरान वनराज अनुपमा को भी जलीकटी बातें सुनाने वाला है।
किंजल का होगा मिसकैरेज
जल्द ही अनुपमा को पता चलेगा कि किजंल का मिसकैरेज हो गया है। ये बात जानकर अनुपमा बहुत रोएगी। वहीं तोषु और वनराज भी इमोशनल हो जाएंगे।
किंजल के बच्चे की मौत होते ही शाह हाउस में हड़कंप मच जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा किस तरह से दोनों परिवार की दुश्मनी को खत्म करेगी।
आनेवाले एपिसोड जान बूझकर अक्षरा को रुलाएगा अभिमन्यु, अभिमन्यु की वजह से निकलेगा अक्षरा का खून !