Anupamaa-Anuj Wedding Photo Video: अनुपमा (Anupamaa) स्टार प्लस (Star Plus) का सबसे पॉपुलर शो है, जिसमें इन दिनों बेहद ही कमाल का ट्रैक देखने को मिल रहा है

क्योंकि अब सबकी पसंदीदा जोड़ी अनुपमा और अनुज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दरअसल वनराज से अलग होने के बाद भी..

अनुपमा का अनुज ने दामन थामा और ये जोड़ी आखिरकार रोमांस करते-करते अब शादी के मंडप तक पहुंच गई. कई मुश्किलों को पार करते हुए आखिरकार अब ये जोड़ी एक दूजे की होने जा रही है.

इस जोड़ी की शादी ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया है. फैंस बहुत पहले से अनुज और अनुपमा को पति-पत्नी के रूप में देखना चाहते थे, आखिरकार उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है.

अनुजऔर अनुपमा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. फोटो और वीडियो में दोनों ही बेहद कमाल के लग रहे हैं. शो में शादी के लिए अनुपमा राजकुमारी की तरह धमाकेदार एंट्री करती हुई नजर आईं,

वहीं अनुज भी किसी हीरो से बिल्कुल कम नहीं लग रहे हैं. आने वाले ट्रैक में देखने को मिलेगा कि सात फेरे लेकर अनुज और अनुपमा एक दूजे के हो जाएंगे.

अभी तक के एपिसोड में अनुज और अनुपमा की एंट्री दिखाई जा चुकी है. अपकमिंग ट्रैक की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

फैंस शादी की फोटो और वीडियो के देख काफी खुश नजर आ रहे हैं, साथ ही इस रील कपल की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. बहुत सारे हैशटैग भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स तो यहां तक कमेंट करते हुए लिख रहे हैं इस बेस्ट दूल्हा और दुल्हन को देख आंखों से आंसू नहीं रुक रहे.

 दया बेन के बाद इस कलाकार ने छोड़ा तारक मेहत का उल्टा चश्मा शो.. पूरा पढ़ने के लिए रीड मोर पे करे !