बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से हिट फिल्मों के रथ पर सवार थे, जिसे कोरोना महामारी ने रोक दिया है। कोरोना महामारी की वजह से अक्षय कुमार की फिल्में रुक गईं
जब इनकी रिलीज का सिलसिला शुरू हुआ तो दर्शकों से वैसा रिस्पांस नहीं मिला, जिसकी उम्मीद थी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर खत्म होने के बाद से अक्षय कुमार 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी
2 बिग बजट फिल्में रिलीज कर चुके हैं लेकिन इनकी कमाई ने फैंस को निराश ही किया है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि अक्षय कुमार की बिग बजट फिल्में सिनेमाघरों में 2 हफ्तों का सफर भी पूरा नहीं कर पाएंगी।
'बच्चन पांडे और 'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने से साफ हो गया है कि अक्षय की लोकप्रियता में कमी आई है। कोरोना काल से पहले अक्षय को दर्शक जितना प्यार दे रहे थे, अब उन्हें उतना प्यार नहीं मिल रहा है।
दर्शकों में घटी लोकप्रियता का असर अक्षय कुमार की फीस पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि अक्षय कुमार ने 'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होते ही अपनी फीस में कटौती करने का फैसला लिया है।
इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ हिन्दी को जानकारी दी है, ‘अक्षय कुमार की फिल्में एक वक्त पर सफलता की गारंटी होती थीं। वो जिस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर आते थे,
वो 100 करोड़ के क्लाब में शामिल होती थी लेकिन कोरोना काल ने चीजें बदल दी हैं। इन दिनों अक्षय कुमार की मेगा बजट फिल्में भी सफल नहीं हो रही हैं।
ऐसे में अक्षय कुमार ने अपनी फीस में कटौती करने का फैसला लिया है। इससे मेकर्स पर कम भार पड़ेगा और वो फिल्म की क्वालिटी पर ध्यान दे पाएंगे।
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ निर्माता के तौर पर भी जुड़े होते हैं। अगर फिल्म अच्छा कारोबार करेगी तो अक्षय कुमार उसकी कमाई से थोड़ा हिस्सा ले सकते हैं।’
हॉलिडे के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंचे हस्पताल ! क्या दूसरी बार देने वाले है खुशखबरी? सोशल मिडिया पे पिक्स हुवे वायरल !