आमिर खान की बेटी आयरा खान (Aamir Khan's Daughter Ira Khan) आये दिन सोशल मिडिया पे चर्चे में बनी रहती है। आयरा भी अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पे अपने फेन्स के साथ सारी चीज़े शेर करती रहती है।
आयरा आये दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मिडिया पे तस्वीरें भी साझा करती रहती है। आयरा इन दिनों काफी खुश दिखाई देती है। लेकिन इस बार एक ऐसी खबर आयी है की
आमिर खान की बेटी आयरा खान की अचानक तबियत बहुत बिगड़ती जा रही है। आयरा को लगातार एनज़ाइटी अटैक आ रहे हैं। इस खबर को सुनकर उनके फैंस काफी डरे हुए है।
आयरा ने खुद एक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि ऐसा पहली बार उनके साथ हो रहा है। और फेन्स के साथ भी एक पोस्ट लिख कर शेयर भी की है। चलिए जानते है आयरा ने क्या लिखा है।
जब उन्हें अचानक से एनज़ाइटी अटैक आने लगे हैं। आयरा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, मुझे एनज़ाइटी अटैक आने लगे हैं। मुझे घबराहट होती थी, मैं उसे कंट्रोल कर लेती थी, रो लेती थी,
जैसे कयामत आ गई है। मुझे तो ऐसा ही लगता है। मुझे नहीं पता कि पैनिक अटैक कैसे होते है? यह बहुत अजीब एहसास है। आयरा खान गुज़र रही है मेंटल हेल्थ से, डॉक्टर ने कही यह बात
मेरे डॉक्टर ने कहा है कि अगर ये रेगुलर हो गया तो मुझे अपने मनोचिकित्सक को बताना होगा। लेकिन जब यह आता है तो ब्रीडिंग में इससे मदद मिलती है।
कम से कम कुछ घंटों के लिए ये इस बात पर डिपेंड करता है कि क्या मैं किसी और बात से दोबारा इस ट्रेस हो गई हूँ? आयरा के बारे में जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आयरा मेंटल हेल्थ से गुजर रही है।
बचपन में ही आयरा के साथ उन्हीं के घर में उनका शारीरिक शोषण तक किया गया। सब का साथ मिलने के बाद भी आएगा।