Top 70 Best Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी

Brother Shayari In Hindi: एक भाई, भावनाओं और यादों का खजाना, पारिवारिक बंधनों की सुंदरता के प्रमाण के रूप में खड़ा है। बचपन की साझा हँसी से लेकर वयस्कता तक भाई के साथ रिश्ता प्यार, झगड़े और अटूट समर्थन से बुना हुआ एक कभी भुला ना जाने वाला रिश्ता है। बुरे वक्त में वह उम्मीद की किरण की तरह हमेशा खड़ा रहता है। एक भाई की उपस्थिति इस बात की याद दिलाती है कि हम कहां से आए हैं और आगे के सफर के लिए साथ देने का वादा है। उनका महत्व शब्दों से परे है। ऐसे भाई के लिए आज हम बड़े भाई पर शायरी, भाई पर शायरी Attitude, Bhai Shayari 2 line, छोटे भाई पर शायरी, भाई पर अनमोल वचन, बड़े भाई पर शायरी जैसी शायरिया लेके आये है जो अपने प्यारे भाई को शेयर करके अपना प्यार व्यक्त कर सके।

Top 70 Best Brother Shayari In Hindi  भाई पर शायरी
Top 70 Best Brother Shayari In Hindi भाई पर शायरी

Top 70 Best Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी

Big Brother Shayari in Hindi

1) उसके प्यार में ना हो कोई शक,

जिसके पास हो भाई जैसा हक़,

हो जिसके प्यार में खूब गहराई,

वो है मेरा सबसे प्यारा भाई।

brother shayari in hindi
brother shayari in hindi

2) मुश्किल में भी जो दे  दे साथ,

वो है मेरे प्यारे भाई का हाथ।

3) भाई है मेरा सबसे अनमोल,

करे प्यार वो सबसे दिल खोल,

चाहे मांगो खुशियाँ जितनी,

दे दे सब बिना किये नापतोल।

birthday shayari for brother in hindi
Top 70 Best Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी – birthday shayari for brother in hindi

4) जिसने मुझको है समझाया,

सही राह है जिसने दिखलाया ,

न लड़ने की राह दिखाई,

वो है मेरा प्यारा भाई।

5) वक़्त के साथ यह समझाया,

करना ना कभी कोई भूल,

अगर कोई हो जाए तुझसे गलती,

न करना तु कोई चिंता रहना हमेशा कूल।

shayari for brother in hindi
Top 70 Best Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी – shayari for brother in hindi

6) है मेरा एक छोटा भाई,

जिससे होती मेरी अक्सर लडाई,

कहने को तो दुश्मन है हम,

लेकिन वो है मेरा दुलारा भाई।

7) जब भी आया रक्षा बंधन, दिया मुझे उसने एक रुपैया,

जब मै रो कर बैठ जाती ,तब देता था बड़ा रुपैया।

big brother shayari in hindi
Top 70 Best Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी – big brother shayari in hindi

8) बाबा का हक़ है जिसने जताया,

सही राह पर मुझको चलाया,

मुझे डांट कर मंज़िल दिखलाई,

है वो मेरा दिलकश भाई।

Brother and Sister Shayari in Hindi

9) माँ बाबा जैसा प्यार दिया है जिसने,

बड़ों के जैसा ज्ञान दिया है जिसने,

हाथों से है मुझको खिलाया,

माँ बाबा जैसा हक़ भाई ने जताया।

brother birthday shayari in hindi
Top 70 Best Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी – brother birthday shayari in hindi

10) लोरी गा कर मुझे सुलाया,

रो जाने पर खूब हसाया,

रूठ जाने पर मुझे मनाया,

भाई होने का पूरा फ़र्ज़ निभाया।

11) मेरी ताकत है मेरा भाई,

उसकी बराबर किसी से न हो पाई,

पड़ी हो जब जब मुश्किल मुझे,

सही समय पर राह दिखाई।

brother shayari in hindi attitude
Top 70 Best Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी – brother shayari in hindi attitude

12) जिसके होने से है रौनक,

सारी खुशियाँ घर है आई,

आज मना लो सारा जश्न,

क्योंकि आया है मेरा भाई।

13) ले आओ तुम फूल बहार,

और ले आओ मोतिओं का हार,

भाई संग आई है खुशियाँ,

ले आओ तुम रंग हज़ार।

brother shayari in english in hindi
Top 70 Best Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी – brother shayari in english in hindi

14) भाई खड़ा है मेरे साथ,

ना है मुझे अब डर किसी का,

आ जाओ जिसको है आना,

मेरे पीछे है भाई का हाथ।

15) रक्षा बंधन जब जब आया,

लाया तौहफो का गुलज़ार,

आई आसमान से नयी गुहार,

भाई लाया है बहन के लिए प्यार।

brother and sister shayari in hindi
Top 70 Best Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी – brother and sister shayari in hindi

16) भाई हमेशा रहता है साथ,

चाहे दूर हो या पास,

नहीं है मुझे अब ज़रूरत किसी की,

क्योंकि है वो मेरे सबसे पास।

17) मै हु उसका छोटा भाई,

दिया बड़े भाई ने ढेरों प्यार,

कभी न रोका कभी न टोका,

दिया हमेशा खुशियों की बहार।

shayari on brother in hindi
Top 70 Best Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी – shayari on brother in hindi

18) बड़े भाई से मिला है ज्ञान,

छोटे भाई से मिल सम्मान,

ना हुई कभी कोई शिकायत,

किया हमेशा उनका गुणगान।

19) बड़े बड़े सपने है देखाए,

कभी ना नीचे गिरने को बताया,

भाई है मेरा मेरी जान,

कभी कम ना होती है उसकी शान।

Shayari for Brother in Hindi

20) ज़िम्मेदारि का बोझ उठाया,

नही कभी कोई रखी है आस,

भाई हो ऐसा जिसके पास,

हो जाएगी हर मुश्किल आसान।

brothers day shayari in hindi
Top 70 Best Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी – brothers day shayari in hindi

21) भाई मुझे है जान से भी प्यारा,

है वो मेरी हिम्मत और है मेरा सहारा।

22) लड़ता है वो जमकर मुझसे,

दिन भर है वो खूब सताता,

जब भी आई हो कोई भी मुश्किल,

भाई मेरा दौड़ा दौड़ा हुआ है आता,

brothers shayari in hindi attitude
Top 70 Best Brother Shayari In Hindi | भाई पर शायरी – brothers shayari in hindi attitude

23) जुबा पर होते हो चाहे कड़वे बोल,

दिल से करता प्यार बहुत,

चाहे कोई हो कितना प्यारा,

भाई  होते है सबसे अनमोल।

24) ना होता कोई भी बैर, राम लक्ष्मन जैसा है रिश्ता

चाहे करलो कितनी कोशिश ,ना टूटेगा भाई का रिश्ता।

brother and sister love shayari in hindi
brother and sister love shayari in hindi

25) भरत राम सा रिश्ता अपना,

पुजु तुमको शुभा और शाम,

चाहे जाऊँ ना किसी भी धाम,

भाई के चरणों को बस कर लूँ प्रणाम।

26) भाई है मेरा सबसे भोला,

जैसे रूप हो राम का,

चरणों को मै पुजु सदा,

जैसे पूजे एक भक्त भगवान् का।

birthday wishes for brother in hindi shayari
birthday wishes for brother in hindi shayari

27) घर हो चाहे कितना छोटा,

उसमें हो भाई के प्यार का साथ,

चढ़ लू चाहे जितनी मंज़िल

पकड़ अपने भाई का हाथ।

28) रोते है ,मनाते हैं, साथ में सपने सजाते है,

जिसमें हो हक़दार बराबर, Bhai वो कहलाते है।

funny shayari for brother in hindi
funny shayari for brother in hindi

29) भाई मुझे देता है हौसला,

चाहे रो लू या हो जाऊँ उदास,

मुश्किल में भी देता है सही फैसला,

इसी तरह एक भाई हो जाता है सबसे खास।

Birthday Shayari for Brother in Hindi

30) दिल से जुड़ता है भाई का रिश्ता,

जब होता है वो बहन के साथ,

हो जाता है और भी खास,

जब होते है रक्षाबंधन पे पास।

raksha bandhan shayari in hindi for brother
raksha bandhan shayari in hindi for brother

31) फ़र्ज़ बड़ो का निभाया भाई ने ,

प्यार बड़ों सा दिया भाई ने,

मुश्किल चाहे कितने भी हो,

साथ रहने का फ़र्ज़ निभाया भाई ने।

32) मिल जाता है वो रास्ता, जब भाई पर हो विश्वास,

मंज़िल चाहे जो भी हो, बस साथ हो भाई की आस।

33) सभी लम्बे रास्ते छोटे हो जाते है,

जब मंज़िल को पाने के लिए भाई खड़े हो जाते साथ।

birthday shayari for brother in english hindi
birthday shayari for brother in english hindi

34) भाई का रिश्ता है एक खुबसूरत सा गहना,

भाई हमेशा ऐसे ही मेरे साथ रहना।

35) प्यार से संभाले तो हर रिश्ते संभल जाए,

भाई-भाई का प्यार ऐसा है के न बदल जाए।

36) मुश्किलों का न हो कभी भी अहसास,

जब होता है मेरा भाई मेरे पास।

brother attitude shayari in hindi
brother attitude shayari in hindi

37) हर मुश्किलों में देता मेरा साथ,

मेरे सिर पर है उसका हाथ,

लड़ने के बाद मना लेता है,

तभी तो भाई का रिश्ता इतना ज्यादा प्यारा होता है।

38) बिना तकदीर के नही मिलता कुछ भी,

मेरा भाई मुझे दुवाओ से मिला है,

जिसके होने से फूल तो क्या,

गुलों का बहार खिला है।

39) मेरी मन्नत में इतना असर रहे,

मेरा भाई हमेशा ऐसे ही मुस्कुराता रहे।

40)जहाँ आपके चरण पड़े वहा फूलों की बरसात हो जाए,

खुशियों से बीते हर सुबह और रात आपकी सुहानी हो जाए।

41) चाहे कैसे भी हो जाए हालात,

ये रिश्ता हमेशा साथ होता है,

कुछ ऐसा भाई बहन का प्यार होता है।

sister brother shayari in hindi
sister brother shayari in hindi

42) मेरे भाई के हक़ में खुशिया ऐसी हो जाए,

बस मेरी दुआओ का ऐसा असर हो जाएं।

43) साथ हज़ारों का मिल जायेगा, मिले न साथ भाई जैसा,

होते है वो रिश्तें अनमोल, जहाँ प्यार हो भाई जैसा।

44) डांट डांट के सबक सिखाया, बचपन में है बहुत रुलाया,

सही है या गलत है रास्ता, ये मुझे मेरे भाई ने बतलाया।

happy brothers day shayari in hindi
happy brothers day shayari in hindi

45) बाबा की है ज़िम्मेदरिया निभाई है,

माँ की ममता जैसा प्रेम दिया वो भाई है।

46) पहली बार मुझे चलना सिखाया,

रोने पर हँसना सिखाया,

हर मुश्किलों में भाई ने मेरे,

हक से है लड़ना सिखाया।

Brothers Day Shayari in Hindi

47) अपना रिश्ता है बहुत ही खास,

जैसे होता है राम लक्षमण का साथ।

48) लक्ष्मन जैसा प्रेम दू, भरत जैसी भक्ति,

 हर मुश्किलों में है भाई पर ,राम जैसी शक्ती।

sister and brother shayari in hindi
sister and brother shayari in hindi

49) प्यार सा है रिश्ता अपना, देखेंगे मिलकर ऐसा सपना,

न कुछ तेरा न कुछ मेरा, होगा सब कुछ भाई अपना।

50) ऐसी है भाई-भाई की यारी, है अपनी दोस्ती बहुत प्यारी,

न कोई लडाई न कोई शिकवे, है अपनी ये यारी बहुत न्यारी।

51) अकेला वो कभी नही होता है,

जिसके साथ भाई का हाथ और साथ होता है।

big brother shayari in hindi english
big brother shayari in hindi english

52) हो जाता है जब साथ में भाई तेरे जैसा,

सब कुछ पा लेना आसान हो जाता है,

मंज़िल हो या मुकाम सब मिल जाता है,

जब साथ में हो भाई तेरे जैसा।

53) कहने को तो सब कुछ मिल जाएगा,

मगर तेरे जैसा भाई कहाँ किसी को मिल जाएगा।

54) रहे हमेशा ऐसी ही होठों पर मुस्कुराहट,

आये ना कभी हमारे भाई के रिश्तें में कड़वाहट।

shayari in hindi for brother
shayari in hindi for brother

55) जब मेरा भाई कह दे मै तेरे साथ हु न,

तो हर मुश्किलों का सामना हो जाता है न।

56) कितना भी क्यों न कर ले कोई प्यार,

कभी न कर पाए कोई मेरे भाई जैसा प्यार।

57) एक आवाज़ में जो सुन ले मेरी हर बात,

भाई के सिवा वो होगी किसी और में क्या बात।

58) मंज़िल चाहे कितनी भी दूर हो जाए,

 हो जाती है वो पास, कभी ना रुकती कोई भी खुशी,

जब भाई हो जाता है मेरे पास।

big brother shayari in hindi attitude
big brother shayari in hindi attitude

59) भरत के जैसे पूजे मुझको वो है मेरा भाई,

राम जैसे प्रेम करूं क्यूँकि मै हु उसका भाई।

Brother Shayari in English in Hindi

60) जन्म जन्म तक साथ रहेगा,

भाई बहन का ये साथ,

कभी ना छूटे हाथ हमारा,

क्योंकि ऐसा है प्यार हमारा।

61) भाई है मेरा सबसे प्यारा,

है वो सबका राजदुलारा,

करे सभी उसको ढेरों प्यार,

मेरा भाई है सबसे न्यारा।

62) बचपन से है साथ निभाया,

जन्म जन्म तक होगा साथ,

कभी न टूटे रिश्ता अपना,

कभी न छूटे अपना साथ।

63) मुझे पढाता मुझे सिखाता,

सही राह पर मुझे चलाता,

मेरा भाई है सबसे महान,

बड़ी मुश्किलों से मुझे बचाता।

64) हर सपने वो मुझे दिखाता , चाहे वो हो कितने बड़े,

प्यार से है मुझे समझाता वो भी मुझे बिना लड़े।

65) चलता है वो साया बन कर, हर काम में देता साथ,

भाई मेरा सबसे महान चालू मै हमेशा उसके साथ।

66) बड़ा भाई है राम का रूप, छोटा भाई लक्ष्मण का रूप,

 सहारा बन जाए ये ,माँ बाप के है ये दोनो रूप,

67) जब जब आई राखी, भाई लाया ढेरों उपहार,

चाहे होली हो या दिवाली, दिया अपने बहन को ढेरों प्यार।

68) साथ जाता हाथ पकड़ वो,

छोटा भाई है बड़ा है अनमोल,

है थोड़ा सा नटखट भी,

हाथ न छोड़ें मेरा वो कभी।

69) भाई बताये जब दिल का हाल,

रिश्ता हो जाता और भी मजबूत,

हर मुश्किल में गिरने से बचाये,

जो है आया बन कर ईश्वर का दूत।

70) मेरा भाई है जान से भी प्यारा,

क्योंकि देता है हिम्मत और सहारा।

100 Best Friendship Dosti Shayari | सच्ची दोस्ती शायरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *